Neha Kakkar ने पति रोहनप्रीत सिंह संग करवाचौथ पर किया डांस

सिंगर नेहा कक्कड़ का नया अंदाज, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो

सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा डांसिंग और सिंगिंग से हटकर कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही है। वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

मशहूर सिंगर और डांसर नेहा कक्कड़ ज्यादातर अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। कक्कड़ अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उनके वीडियो मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं। नेहा कक्कड़ ने इस बार एक खास ही अंदाज में वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ के बच्चे की तरह बोल रही है।

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का ये वीडियो बार बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में नेहा बिलकुल एक मासूम बच्चे की तरह बोल रही है। जिसको उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को अब लगभग 23 लाख लोग देख चुके हैं ,इसे देखने का सिलसिला लगातार जारी है। नेहा कक्कड़ अपने गानों और डांस के वीडियो शेयर करती रहती है। वह,अगला कार्यक्रम कहां पर होगा इसकी जानकारी भी अपने फैंस को देती रहती है।

नेहा कक्कड़ मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। बचपन से ही उनका शौंक गायिकी और डांस रहा है। नेहा कक्कड़ की उम्र 30 साल हो चुकी है। नेहा कक्कड़ ने रियल्टी शो इंडियन आइडल में साल 2006 में हिस्सा लिया था। नेहा इस शो की जज भी रह चुकी है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version