4pillar.news

कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 16475 मौतें, देखें पूरी रिपोर्ट

जून 29, 2020 | by

16475 deaths in India so far due to Corona virus, see full report

भारत में इस समय 210120 कोरोना वायरस एक्टिव मामले हैं। अब तक कुल 16475 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना वायरस केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार,देश में अब 548,318 कुल कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 210120 है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 16475 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी उछाल आया है। अब तक 321722 मरीज कोरोना की जंग जीत कर ठीक हो चुके है।

पिछले 24 घंटे में 19,459 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 380 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

28 जून को 170,560 नमूनों का परीक्षण किया गया। भारत में अब तक 83,98,362 कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। टेस्ट के दौरान लोगों के पॉजिटिव होने की दर 11.40 प्रतिशत है। ये भी पढ़ें :कोरोना पॉजिटिव मामलों में भारत ने तोडा इटली का रिकॉर्ड, 6642 लोगों की मौत

RELATED POSTS

View all

view all