रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी Sonakshi Sinha तो मुकेश खन्ना ने उठाए थे परवरिश पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया मुहतोड़ जवाब
दिसम्बर 17, 2024 | by pillar
Sonakshi Sinha ने मुकेश खन्ना से कहा कि अपने पिता के द्वारा सिखाए गए संस्कारों की वजह से ही मैं आपसे इतनी इज्जत से बात कर रही हूँ, वरना तो…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कंई साल पहले कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची थी। इस दौरान उनसे रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका वे जब नहीं दे पाई थी। दरअसल उनसे पूछा गया था कि संजीवनी बूटी कौन लाया था। सोनाक्षी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी और इसके लिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था और दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने तो उनकी परवरिश तक पर सवाल उठा दिए थे। वहीं अब सालों बाद अभिनेत्री ने इसका जवाब दिया है।
Sonakshi Sinha ने मुकेश खन्ना को दिया करारा जवाब
दरअसल हाल ही में सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “डियर सर, मुकेश खन्ना जी। मैंने अभी आपका एक स्टेटमेंट पढ़ा, जिसमें आप कह रहे है कि, ये मेरे पिता की गलती है कि मैं रामयण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई। सबसे पहले मैं आपको ये बात याद दिला दूँ कि उस दिन हॉटसीट पर दो महिलाएँ बैठी थी, जिन्हे इस सवाल का जवाब नहीं पता था। लेकिन इसके बाद भी आपने बार-बार सिर्फ मेरा ही नाम लिया।”
अगर भगवान राम माफ का सकते है तो आप भी इस छोटी सी चीज को भूल सकते है- Sonakshi
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने आगे कहा कि केबीसी पर उनकी गलती एक मानवीय भूल थी। दरअसल वे भूल गई थी कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। सोनाक्षी ने लिखा, ‘आप भी (मुकेश खन्ना) सपष्ट रूप से भगवान राम द्वारा सिखाए गए कुछ पाठ जैसे ‘भूलना’ और ‘माफ करना’ भूल गए है। अगर भगवान राम मंथरा और कैकेयी को माफ कर सकते है। अगर भगवान राम एक बड़े युद्ध के बाद रावण को माफ कर सकते है तो आप भी इस छोटी सी चीज को भूल सकते है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही हूँ कि मुझे आपकी माफी चाहिए। बल्कि मैं चाहती हूँ कि आप बार-बार इस छोटी सी चीज को मेरे और मेरे परिवार की कीमत पर खबरों में लाना बंद कर दें।”
अपनी परवरिश के बारे में Sonakshi ने कही ये बात
आखिर में मैं कहना चाहती हूँ कि, अगली बार अगर आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ कहना चाहे, तो कृपया ये याद कर ले कि उन्ही कि दी गई परवरिश की वजह से मैं आपसे इतने सम्मान से बात कर रही हूँ।”
RELATED POSTS
View all