Sonchiriya Trailer: सुशांत सिंह और भूमि का जबरदस्त अभिनय
चंबल की घाटी के बागियों पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं। पान सिंह तोमर,बैंडिट क्वीन जैसी फ़िल्में पर्दे पर काफी सराही गई। ये फिल्में बागियों के वास्तविक जीवन पर बनी हैं।
उड़ता पंजाब, इश्किया और डेढ़ इश्किया फिल्मों का निर्देशन करने वाले अभिषेक चौबे ने बीहkjड़ों के बागियों पर सोनचिरैया जिसका हिंदी में मतलब है सोने की चिड़िया बनाई है। फिल्म का नाम सोनचिरैया क्यों रखा गया है?ये दर्शकों के कोतुहल का विषय है। जिसका खुलासा 8 फरवरी 2018 को होगा। जी हाँ ये फिल्म इसी साल 8 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है।
हाल ही में सोनचिरैया का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसको लाखों दर्शकों ने देखा और अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। काफी दर्शक फिल्म के रिलीज़ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे नहीं।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरी और आशुतोष राणा निभा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में डकैत का रोल कर रहे हैं भूमि पेडनेकर देहाती छोरी का रोल कर रही है। फिल्म में खलनायक का किरदार करने वाले आशुतोष राणा और मनोज बाजपेयी का भी अहम किरदार है।null
हार-जीत. खून-खराबा.बैमानी-बदला.
Ek झलक चम्बल ke बाग़ियों ki… #SonchiriyaTrailer out now: https://t.co/XL9nRftAdq@itsSSR @bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya pic.twitter.com/B1OIjUl2cR— RSVPMovies (@RSVPMovies) January 9, 2019
फिल्म की टैगलाइन है -बैरी बईमान,बागी सावधान।