जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को किया ढेर ,तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सांझा कार्यवाही करते हुए 2 आतंकवादियों को किया ढेर। आतंकियों की तलाशी के लिए सेना का तलाशी अभियान जारी।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज शनिवार सुबह दो आतंकवादियों को ढेर किया गया। शोपियां के गहंद इलाके में सेना को दो-तीन आतंकवादियों के छुपे होने की सुचना मिली थी। सेना ने आतंकियों को घेरकर करवाई शुरू की। इस ऑपरेशन में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक साथ करवाई की।

इससे पहले भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया था। मारे गए दोनों आतंकवादियों में एक एम-टेक का छात्र था जबकि दूसरा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दोनों हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संघटन से ताल्लुक रखते थे। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान राहिल राशिद शेख और बिलाल अहमद के रूप में हुई है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *