विंग कमांडर अभिनंदन अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर जाने की जगह पहुंचे अपनी यूनिट

जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जिन्होंने मिग 21 विमान से पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था ,अस्पताल से चार सप्ताह की छुट्टी मिलने पर घर जाने की जगह अपने स्क्वाड्रन श्रीनगर में जाना पसंद किया।

दिल्ली स्थित आर आर हॉस्पिटल से इलाज और डीब्रीफिंग के बाद वायुसेना अधिकारी अभिनंदन को डॉक्टरों ने चार सप्ताह बीमारी की छुट्टी दी।

अपनी छुट्टी के दौरान वायुसेना अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन के पास दो विकल्प थे। या तो चेन्नई में अपने माता पिता और परिवार के साथ रहे या फिर वापिस अपनी यूनिट श्रीनगर चला जाए। लेकिन उन्होंने घर जाने की
बजाए अपनी यूनिट श्रीनगर जाना पसंद किया। जहां उनका स्क्वाड्रन तैनात है।

अभिनदन ने श्रीनगर में अपने लोगों और विमानों के साथ रहना पसंद किया। बीमारी की छुट्टी के बाद उन्हे फिर दिल्ली आना पड़ेगा। दिल्ली में उनकी फिर दोबारा मेडिकल जाँच होगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि क्या वह फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने में सक्षम है या नहीं।

विंग कमांडर अभिनंदन ये निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं कि वो अपनी छुट्टी कहां बिताना चाहते हैं ,घर पर या यूनिट में।

विंग कमांडर अभिनंदन को 27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था जब उनका विमान पाकिस्तानी विमान को गिराते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अपने विमान के गिरने से पहले अभिनंदन ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ 16 को मार गिराया था। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जमीन पर उतरने के बाद उनको पाकिस्तानी नागरिकों ने चोटें भी पहुंचाई थी। जहाज के गिरने से पहले
अभिनंदन सुरक्षित कूद गए थे। बाद में उनको पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था।

अभिनंदन को लगभग गिरफ्तारी के 56 घंटे बाद पाकिस्तान ने बागा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुँचाया था। जहां से उनको दिल्ली इलाज और पूछताछ के लिए लाया गया।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *