वीडियो :खेती करती हुई नजर आई शिल्पा शेट्टी,घर में उगाए बैगन मिर्च और मैथी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और योगा गर्ल शिल्पा शेट्टी घर में ही सब्जियां उगा रही हैं। एक वीडियो में शिल्पा शेट्टी पौधों से सब्जियां काटती हुई नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
शिल्पा शेट्टी वीडियो में गमलों से बैगन मिर्च और मैथी काटते हुए नजर आ रही है। वीडियो में शिल्पा बोल रही है आज बैगन का भर्ता बनेगा उसमें मिर्च भी डलेगी। शिल्पा शेट्टी ने घर पर गमलों में हरी मैथी भी उगा रखी है जिसको वीडियो में काटती हुई नजर आ रही है।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी के सब्जियां तोड़ने वाले इस वीडियो को अब तक 1387182 बार देखा जा चूका है। ये भी पढ़ें : ब्राइडल ड्रेस में नजर आई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें फोटो और वीडियो
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा -जहां चाह वहां राह ,अभी तक फार्म तो नहीं हैं लेकिन मैं गमलों में आर्गेनिक सब्जियां उगा रही हूं।मेहनत का फल मिलता है और यहां मुझे सब्जियां मिल रही हैं। बैगन मिर्च और मैथी तोडना वाकई कमाल का अनुभव है। इसमें बहुत मजा आ रहा है। गमले से खाने की टेबल तक वाह क्या कहने।” ये भी पढ़ें : पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने अमिताभ बच्चन के फेसम होली गाने पर किया डांस Video