Sonu Sood : माँ सरोज सूद की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए सोनू सूद, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘मैं आपको बहुत याद करता हूँ’
Sonu Sood : अभिनेता सोनू सूद की माँ सरोज सूद की आज 17वीं डेथ एनिवर्सरी है। वहीं अपनी माँ की पुण्यतिथि पर सोनू उन्हें याद कर काफी भावुक हो गए।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। सूद अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने नेक कार्यों के लिए भी जाने जाते है। अक्सर उनके घर के बाहर जरूरतमंद लोगों की लाइने लगी रहती है और वे हर किसी की मदद करना का प्रयास करते है। इसी बीच आज 13 अक्टूबर को एक्टर ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर उनके चाहने वाले भी भावुक हो गए।
माँ सरोज सूद को याद कर भावुक हुए Sonu Sood
दरअसल आज सोनू सूद की माँ सरोज सूद की 17वीं डेथ एनिवर्सरी है। अपनी माँ की पुण्यतिथि पर सोनू उन्हें याद कर भावुक हो गए। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। दरअसल उन्होंने दो कोलाज फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी कंई पुरानी तस्वीरें देखी जा सकती है। इन तस्वीरों में एक्टर अपनी माँ के साथ पोज देते नजर आ रहा है।
एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए Sonu sood ने लिखा, “मुझे आपकी काफी याद आती है माँ, आपके बिना 17 साल हो गए। काश आप यहां होती और हमेशा की तरह मेरा मार्गदर्शन करती। आप जहां भी हो वहां खुश रहो, जब तक की किसी दिन मैं आपको देख न लूँ। मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूँगा माँ।”
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
सोनू के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी खूब रिएक्ट कर रहे है। नेहा धूपिया और फराह खान ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी ड्राप किए है, वहीं सुनील शेट्टी ने इस पोस्ट को लाइक किया है। इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वो आपकी ताकत बनकर हमेशा आपके साथ है।’ एक ने लिखा, ‘उन्होंने आपकी बहुत अच्छी परवरिश की है।’
इस फिल्म में नजर आएँगे सोनू सूद
बात करें सोनू सूद की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगी।
यह भी देखें : रेस्टोरेंट में किसी अनजान सख्श ने चुपके से चूका दिया सोनू सूद के खाने का बिल, एक्टर बोले- ‘मुझे नहीं पता ये किसने किया लेकिन…