Site icon www.4Pillar.news

सोनू सूद ने कैंसर पीड़ित CRPF जवान मंटू पासवान के इलाज की जिम्मेदारी ली,अस्पताल ने दे दिया था जवाब

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के दौर में लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले मसीहा ने अब कैंसर पीड़ित सीआरपीएफ जवान का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है। 

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के दौर में लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले मसीहा ने अब कैंसर पीड़ित सीआरपीएफ जवान का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है।

प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद

कोरोना वायरस महामारी के दौर में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों,गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं हैं। एक ट्वीट या फोन कॉल पर लोगों की मदद के लिए आगे वाले सोनू सूद ने अब तक कई हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया है। उनकी ये मुहीम लगातार जारी है। अब सोनू सूद ने कैंसर पीड़ित बिहार के एक सीआरपीएफ जवान का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है।

अभिनेता ने सीआरपीएफ जवान के इलाज की जिम्मेदारी ली

दरअसल ,सोनू सूद को ज्योति भास्कर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर मंटू पासवान की मदद करने की गुहार लगाई। जिसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने जवान के इलाज और फिट करवाने की जिम्मेदारी ली है।

ऐसे लगाई गुहार

सीआरपीएफ जवान मंटू पासवान के कैंसर पीड़ित होने और पटना अस्पताल द्वारा इलाज के लिए मना किए जाने की जानकारी देते हुए ,सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए ज्योति भास्कर ने लिखा ,” सोनू सूद सर ,मेरे गांव में एक सीआरपीएफ का जवान मंटू पासवान बल संख्या 175381249 COMDT84 BN CRPF छुट्टी पर दिनांक 11-6-2020 से घर आया हुआ है। उसकी तबियत अचानक खराब होती चली गई। बिहार शरीफ में डॉक्टर ने उसे ब्लड कैंसर बताया। जिसके बाद वह इलाक़ के लिए पटना गया। पटना में हॉस्पिटल ने भर्ती करने से मना कर दिया। ”

सोनू सूद का रिप्लाई

भास्कर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए सोनू सूद ने लिखा ,” भाई यह हमारे देश का जवान है ,आप निश्चिंत रहिए। उन्हें फिर फिट करने का जिम्मा मेरा। तैयारी रखिए ,आप से संपर्क कर रहे हैं। ” इस तरह सोनू सूद ने सीआरपीएफ जवान के कैंसर का इलाज करवाने की जिम्मेदारी ली। उनके ट्वीट पर लोग कमेंट करते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version