Press "Enter" to skip to content

Sourav Ganguly की बायोपिक करेंगे Rajkummar Rao, जानिए कब रिलीज होगी ‘दादा’ की ये फिल्म 

Sourav Ganguly Biopic: सौरव गांगुली की बायोपिक में Rajkummar Rao उनका किरदार निभाते हुए नजर आएँगे। हाल ही में दादा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट में ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली  पर जल्द ही बायोपिक (Sourav Ganguly Biopic) बनने वाली है। बता दे कि लंबे समय से ये चर्चा चली आ रही थी कि गांगुली की बायोपिक में कौन सा एक्टर उनका किरदार निभाएगा। वहीं अब इस बात से भी पर्दा उठ चूक है। दरअसल क्रिकेटर ने खुद अपनी बायोपिक के बारे में जानकारी दी है।

Sourav Ganguly Biopic में Rajkummar Rao करेंगे काम

बता दे कि सौरव गांगुली ने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे। गांगुली ने कहा, “राजकुमार राव मेरा किरदार निभाएंगे लेकिन डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें है इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में 1 साल से ज्यादा का समय लगेगा।”

बीते साल इस बायोपिक में नजर आए थे राजकुमार

बता दे कि राजकुमार राव इससे पहले भी एक बायोपिक में काम कर चुके है। उन्होंने दृष्टिहीन उद्योगपति और बोलेंट इंडस्ट्री के संस्थापक श्रीकांत बोले के जीवन पर बनी फिल्म में उनका किरदार निभाया था। इस फिल्म में राजकुमार की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की थी। 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया था, वहीं फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर सहित कंई सितारे नजर आए थे।

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में

वहीं बात करें राजकुमार राव की अन्य फिल्मों की तो जल्द ही नेटफ्लिक्स की मूवी ‘Toaster’ में नजर आएँगे। इसका निर्देशन विवेक दास चौधरी ने किया है। वहीं इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक सिंह और फराह खान सहित कंई सितारे नजर आएँगे।

इसके अलावा राजकुमार के पास फिल्म ‘भूल चूक माफ’ भी है। तीन दिन पहले ही इस मूवी का टीजर जारी किया गया है। करण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राजकुमार के अपोजिट वामिका गब्बी को कास्ट किया गया है। बता दे कि यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *