Press "Enter" to skip to content

स्ट्रीट डांसर 3 डी मूवी ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफ़िस पर मचाया तहलका, कमा डाले इतने करोड़ रुपए

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन श्रद्धा कपूर नोरा फतेही और प्रभुदेवा की Street Dancer 3D मूवी शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज हो गई है। इस मूवी ने पहले ही दिन कमाई के मामले में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है।

Street Dancer 3D में भारत और पाकिस्तान के डांस टीम के बीच मुकाबलों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म के साथ कंगना रनौत की ‘पंगा’ मूवी भी रिलीज हुई है। जो खेल फिल्म है। यह दोनों ही फ़िल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

स्ट्रीट डांसर 3 डी ( Street Dancer 3D) की कहानी की बात करें तो यह सहज ( वरुण धवन ) की कहानी पर आधारित है। जोकि एक एनआरआई है और बहुत सारे पैसे के साथ लंदन में बस जाता है। डांस प्रैक्टिस के लिए वह लंदन में जगह खरीदते है। सहज का बड़ा भाई (पुनीत ) डांस के फाइनल मुकाबले में चोट लगने के कारण हार जाता है। जिसके बाद सहज का सपना होता है कि वो इस मुकाबले को जीते। फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पुरे होने पर श्रद्धा कपूर क्या स्ट्रीट डांसर में दिखा पाएंगी कमाल

सहज की दोस्त मिया (नोरा फतेही ) होती है जो ब्रिटेन की डांस टीम ‘द रॉयल्स’ की मेंबर होती है। वहीँ पाकिस्तानी डांसर इनायत ( श्रद्धा कपूर ) सहज की डांस टीम का मज़ाक उड़ाती रहती है। इनायत का डांस ग्रुप पाकिस्तान से होता है और सहज का इंडिया से। इस फिल्म में डांस दर्शकों को डांस का तड़का खूब देखने को मिलता है। दिलबर गर्ल नोरा फतेही का वीडियो खूब हो रहा है वायरल,आप भी देखें

Street Dancer 3D की पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन डॉट इन के अनुसार 3700 स्क्रीन पर रिलीज हुई 70 करोड़ रुपए के बजट से बनी इस फिल्म ने 10.41 करोड़ रुपए की कमाई की है। वरुण धवन श्रद्धा कपूर स्टारर स्ट्रीट डांसर 3 डी मूवी रिव्यू

More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel