Amitabh Bachchan: ट्रैफिक जाम में फंसे अमिताभ बच्चन को अपने काम पर पहुंचने के लिए देरी हो रही थी। तभी बिग बी ने एक बाइक सवार अनजान व्यक्ति से लिफ्ट मांगी और…
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की उम्र 80 वर्ष हो गई है लेकिन इस उम्र में भी काम के प्रति उनका जूनून वाकई तारीफ के काबिल है। बता दे कि बिग बी समय के बहुत पाबंद है। शूटिंग हो या फिर अन्य कोई काम अमिताभ हर जगह समय से पहुंचना पसंद करता है। इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। दरअसल हाल ही में जब अमिताभ को ट्रैफिक जाम के कारण देरी हो रही थी तो वे एक अनजान बाइक सवार व्यक्ति से लिफ्ट मांगने मांगने में भी नहीं झिझके। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है।
अमिताभ ने अनजान शख्स से मांगी लिफ्ट
दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे एक व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, “राइड के लिए शुक्रिया दोस्त। आपको नहीं जानता, लेकिन आपने मुझे तेजी से काम की जगह पर पहुंचा दिया। कभी न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए टोपी, पीली टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने इस व्यक्ति का धन्यवाद।”
सेलेब्स और फैंस ने किया रिएक्ट
वहीं अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे है। बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इस पोस्ट पर हंसने वाली और दिल इमोजी ड्रॉप किए है। अभिनेता सुनील लहरी ने लिखा, ‘आराम से ज्यादा समय की कीमत ज्यादा जरूरी है। आपको सैल्यूट है सर।’ फिल्ममेकर राकेश रोशन ने लिखा, ‘हमेशा प्रेरणादायक।’ सयानी गुप्ता ने लिखा, ‘हमेशा सुना था कि मिस्टर बच्चन समय के बहुत पाबंद रहे है, और आज देख भी लिया कि समय आपके लिए क्या मायने रखता है। उम्मीद है कि आज के एक्टर्स भी इससे कुछ सीखें।’