4pillar.news

BHU में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का छात्रों ने विरोध किया

मार्च 17, 2021 | by pillar

Students oppose proposal to make Nita Ambani visiting professor in BHU

BHU के छात्रों का कहना है कि किसी पूंजीपति की पत्नी होना महिला सशक्तिकरण का पैमाना नहीं हो सकता है । छात्रों ने कहा कि अगर नीता अंबानी आती है तो इसका विरोध किया जाएगा।

BHUमें नीता अंबानी का विरोध

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ छात्रों के एक गुट ने कुलपति के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि किसी पूंजीपति की पत्नी होना महिला सशक्तिकरण का पैमाना नहीं है । छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नीता अंबानी यूनिवर्सिटी में आती है तो इसका विरोध करेंगे और यह सारा कुछ निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है ।

BHU की विजिटिंग प्रोफेसर बनीं नीता अंबानी

आपको बता दें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का आमंत्रण प्रस्ताव भेजा है ।

NMACC: नीता अंबानी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ पर किया शानदार डांस, तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा पूरा कल्चरल सेंटर 

प्रस्ताव BHU प्रशासन की तरफ से नहीं बल्कि एक डिपार्टमेंट की तरफ से भेजा गया है । विभाग का कहना है कि उसने यह निर्णय महिला अध्ययन केंद्र में पढ़ रही छात्राओं के लिए लिया है ।

नीता अंबानी के विजिटिंग प्रोफेसर बनाने की खबर से नाराज छात्रों ने जब विरोध प्रदर्शन किया तो बीएचयू प्रशासन ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है । इस तरीके का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और किसी डिपार्टमेंट ने कुछ भेजा है तो वह नहीं कह सकते । लेकिन फिलहाल बीएचयू की तरफ से नहीं भेजा गया है । बीएचयू के कुलपति के इस आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया ।

RELATED POSTS

View all

view all