Actor Sunny: अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल ने कहा कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई अभिनेता नहीं बनता है। एक्टिंग इससे भी कहीं आगे बढ़ कर है।
Actor Sunny देओल ने बताया-एक्टर बनने के लिए क्या होना चाहिए
लोक सभा चुनाव 2019 में गुरदासपुर से बने बीजेपी के सांसद सनी देओल ने कहा ,” अभिनय कोई आसान पेशा नहीं है। हालांकि इस पेशे के लिए आपको किसी सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है। लेकिन इसके लिए आपके अंदर एक कला होनी चाहिए।”
आजकल लोग डांस सीख लेते हैं और बॉडी बना लेते हैं
सनी देओल ने आगे कहा ,” आजकल लोग डांस सीख लेते हैं और बॉडी बना लेते हैं। ये सब आपके स्किल का हिस्सा है , न कि अभिनय का। अभिनय एक दृढ संकल्प है। यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जनूनी होना होगा। तभी आप अभिनय करणा शुरू कर सकते हैं। ”
सिर्फ प्रतिभा होना काफी नहीं
सनी देओल ने कहा,” सिर्फ प्रतिभा होना काफी नहीं है। आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना होगा। जिससे आप कठिनाइयों का सामना कर सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ सकें। यह काफी महत्वपूर्ण है। ”
आपको बता दें ,सनी देओल के बेटे करण देओल ‘पल पल दिल के पास’ रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को सनी देओल ने निर्देशन दिया है। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।
- Priyanka Chopra और निक जोनस की रोमांटिक फोटो खूब हो रही है वायरल
- रामायण की सीता दीपिका की रोमांटिक स्टोरी और शादी
- Ankita-Samarth Dance: अंकिता लोखंडे ने समर्थ जुरैल संग किया रोमांटिक डांस, केमस्ट्री देख फैंस के छूटे पसीने
- शिखर धवन ने समंद्र किनारे मनाया गर्लफ्रेंड सोफी शाइन का बर्थडे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
- सोनम कपूर ने शादी की सालगिरह पर शेयर की पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक फोटो
- वाइफ पत्रलेखा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए राजकुमार, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कही ये बात