4pillar.news

सनी देओल ने बताया-एक्टर बनने के लिए क्या होना चाहिए

सितम्बर 5, 2019 | by

Sunny Deol told what should happen to become an actor

अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल ने कहा कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई अभिनेता नहीं बनता है। एक्टिंग इससे भी कहीं आगे बढ़ कर है।

लोक सभा चुनाव 2019 में गुरदासपुर से बने बीजेपी के सांसद सनी देओल ने कहा ,” अभिनय कोई आसान पेशा नहीं है। हालांकि इस पेशे के लिए आपको किसी सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है। लेकिन इसके लिए आपके अंदर एक कला होनी चाहिए।”

सनी देओल ने आगे कहा ,” आजकल लोग डांस सीख लेते हैं और बॉडी बना लेते हैं। ये सब आपके स्किल का हिस्सा है , न कि अभिनय का। अभिनय एक दृढ संकल्प है। यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जनूनी होना होगा। तभी आप अभिनय करणा शुरू कर सकते हैं। ”

सनी देओल ने कहा,” सिर्फ प्रतिभा होना काफी नहीं है। आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना होगा। जिससे आप कठिनाइयों का सामना कर सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ सकें। यह काफी महत्वपूर्ण है। ”

आपको बता दें ,सनी देओल के बेटे करण देओल ‘पल पल दिल के पास’ रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को सनी देओल ने निर्देशन दिया है। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

RELATED POSTS

View all

view all