Site icon 4PILLAR.NEWS

Surbhi Jyoti: जल्द सुमित सूरी की दुल्हन बनेंगी सुरभि ज्योति

Surbhi Jyoti इस दिन Sumit Suri संग शादी रचाएंगी

Surbhi Jyoti इस दिन Sumit Suri संग शादी रचाएंगी

Surbhi Jyoti: नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। हाल ही मे एक्ट्रेस की शादी की डेट और अन्य जानकारी सामने आई है।

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी

टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सुरभि के फैंस उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में काफी दिलचस्पी रखते है। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुए। सुरभि जल्द ही अपने पार्टनर और एक्टर सुमित सुरी संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। हाल ही में उनकी वेडिंग से जुडी कुछ जानकारी सामने आई है।

Surbhi Jyoti ने टाली थी शादी की डेट

बता दे कि सुरभि ज्योति इसी साल मार्च में सुमित सूरी संग शादी करना चाहती थी। ये कपल अपनी शादी राजस्थान में करना चाहता था। हालाँकि कुछ कारणों से उन्हें अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी थी। वहीं अब ये कपल शादी के लिए बिलकुल तैयार है। दोनों की शादी के डेट अब सामने आ गई है।

सुरभि ज्योति इस दिन बनेगी Sumit suri की दुल्हन

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि और सुमित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी करेंगे और दोनों इसी महीने की 27 अक्टूबर को शादी रचाएंगे।

सुरभि ज्योति इन सीरीयल्स में काम कर चुकी

बता दे कि सुरभि ज्योति टीवी की मशहूर एक्ट्रेसस में से एक है। सुरभि ने कई सीरियल्स में काम किया है।

हालाँकि उन्हें असली पहचान जी टीवी के सीरियल ‘कुबूल है’ से मिली।  इस शो में उन्होंने जोया का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी Surbhi Jyoti ने ‘नागिन’, ‘तन्हाईयाँ’, ‘कोई लौट के आया है’ और ‘इश्कबाज’ सहित कंई मशहूर टीवी शोज में काम किया है।

यह भी देखें : सुरभि ने चंद सेकेंड के वीडियो में दिखाई अपने 13 साल के रिश्ते की झलक, कहा- ‘हम साथ में बहुत दूर तक आ गए’

Exit mobile version