आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है सुशांत सिंह राजपूत, फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक कर रहे हैं याद
जून 14, 2021 | by
सुशांत सिंह राजपूत आज ही के दिन 1 साल पहले मुंबई के बांद्रा में अपने आवास में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। अभिनेता को याद करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर आम लोग तक सुशांत सिंह की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त रहे टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने दिवंगत अभिनेता की फोटो शेयर करते हुए लिखा,” तुम हमेशा लाखों दिलों में जिंदा रहोगे, मेरे दोस्त। मैं निश्चित हूं कि तुम अपनी जगह खुश होंगे।”
बिग बॉस 14 फेम अभिनेता अली गोनी में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो को अपने नए प्रोफाइल पिक में लगाया है। अली गोनी ने इस तरह सुशांत सिंह को उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि दी।
]बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर की है। जो की फिल्म सोनचिरैया के दौरान की है। भूमि पेडनेकर ने करने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मिस यू, तुम्हारे सवाल और वह सब कुछ जिसके बारे में हमने बातें की। सितारों से लेकर अंजानी चीजों तक तुमने मुझे दुनिया ऐसे दिखाई जैसे मैंने पहले कभी नहीं देखी। मुझे आशा है कि तुम्हें शांति मिल गई है। मेरे प्यारे एसएसआर ।ओम शांति।’
बता दें आज ही के दिन 1 साल पहले यानी 2020 में सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। इस मौके पर उनके परिवार वालों से लेकर फैंस तक उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें , सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ ने लगाई जमानत की गुहार, 26 जून को हैदराबाद में होनी है शादी
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। जिसके बाद उनके पिता के के सिंह ने दिवंगत अभिनेता की दोस्त रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी और उन पर पैसों के हेरफेर का भी आरोप लगाया था। बॉलीवुड में भाई भतीजावाद यानि नेप्टोइज्म का मुद्दा उठा तो कई सितारे निशाने पर भी आए। पहले ड्रग मामले की जांच मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी। लेकिन सोशल मीडिया पर भारी दबाव के बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया। 1 साल बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। हालांकि उनकी मौत के बारे में जानने के लिए देश की पांच सर्वोच्च जांच एजेंसियां लगी हुई है।;
RELATED POSTS
View all