Site icon 4PILLAR.NEWS

Sushmita Sen: 31 साल पहले आज ही के दिन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मिता सेन, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात 

Sushmita Sen 31 साल पहले आज के ही दिन बनी थी मिस यूनिवर्स

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन 31 साल पहले आज के ही दिन मिस यूनिवर्स बनी थी। एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।

सुष्मिता सेन ने 18 साल की उम्र में आज ही के दिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया था। सुष्मिता की ये जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि ऐसा करने वाली वे भारत की पहली महिला थी। वहीं आज 21 मई को वे अपनी जीत की 31वीं वर्षगांठ मना रही है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बीते दिनों को याद किया है।

Sushmita Sen ने 31 साल पहले जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब

दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेन 31 साल पहले हुए उस इवेंट के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर मिस यूनिवर्स बनने की खुशी साफ झलक रही है। वहीं इस दौरान उन्हें सिर पर ताज पहने खूबसूरत पोज देते देखा जा सकता है।

18 साल की भारतीय लड़की को ब्रह्मांड से परिचित करवाया- सुष्मिता

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा “21 मई 1994, मनीला। एक ऐतिहासिक जीत जिसने एक 18 साल की भारतीय लड़की को यूनिवर्स से परिचित करवाया। संभावनाओं की दुनिया खोलना, उम्मीद की ताकत, समावेश की शक्ति और प्यार की उदारता को उजागर करना। दुनियाभर की यात्रा करना और कुछ सबसे प्रेरणादायक लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त करना। यह निश्चित रूप से जीवन को परिभाषित करने वाला था। भगवान, मेरी माँ और बाबा को धन्यवाद।”

मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मिस यूनिवर्स में भारत की जीत की पहली वर्षगांठ की शुभकामनाएँ। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाकर, मैं हमेशा इसे गर्व से संजो कर रखूंगी। फिलीपींस में भी मेरे सभी प्रिय जनों को 31वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएँ। यहां से उन सपनों के बारे में, जो असंभव किस्म के लगते है… क्योंकि मैं जानती हूँ कि ब्रह्माण्ड हमारे पक्ष में क्षडयंत्र रचता है।”

Exit mobile version