Sushmita Ziana: सुष्मिता सेन ने भतीजी जियाना को दी जन्मदिन की बधाई

सुष्मिता सेन ने भतीजी जियाना को दी जन्मदिन की बधाई, खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा स्पेशल नोट  

Sushmita Ziana:सुष्मिता सेन ने भतीजी जियाना के पहले जन्मदिन पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ सुष्मिता ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

Sushmita Ziana: सुष्मिता सेन ने भतीजी जियाना को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव सेन और चारु असोपा इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। राजीव और चारु के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों की शादी टूटने के कगार पर है। वहीं इन सब के बीच दोनों की बेटी जियाना एक साल की हो गई है। जियाना के पहले बर्थडे पर उनकी बुआ और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

बुआ सुष्मिता ने लुटाया भतीजी जियाना पर प्यार

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए अपनी भतीजी जियाना को जन्मदिन की बधाई दी है। इस तस्वीर में सुष्मिता, जियाना को गोद में उठाए नजर आ रही है और दोनों आइने की तरफ देख रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी भतीजी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

सुष्मिता ने लिखा, ‘उस मजबूत और रहस्यमय अचंभा को देखो। ये एक वजह से स्कार्पियो राशि में पैदा हुई है। आशा करती हूँ कि तुम हमेशा बढ़ो और साशन करो। पहला जन्मदिन मुबारक हो। भगवान तुम्हे हमेशा अपना आशीर्वाद दे। हमारी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।’ इसके साथ ही सुष्मिता ने अपनी भतीजी को अपनी जान बताया है। एक्ट्रेस ने अंत में लिखा, ‘बुआ की जान।’

चारु असोपा ने शेयर की ये तस्वीरें

बता दे कि सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा एक टीवी एक्ट्रेस है। इसके अलावा चारु का यूट्यूब पर भी एक चैनल है जिसपर वे अपने फैमिली व्लॉग शेयर करती है। चारु ने अपने यूट्यूब चैनल पर जियाना का बर्थडे व्लॉग शेयर किया है। इसके अलावा चारु ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से भी जियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में नन्ही जियाना वाइट फ्रॉक में काफी प्यारी लग रही है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version