भारतीय टीम के खिलाडी नवदीप सैनी ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में अच्छी छाप छोड़ी है। अपने पहले अंतराष्ट्रीय मुकाबले में नवदीप सैनी ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है।
फ्लोरिडा में तीन टी-20 (T2O Match) मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम द्वारा बनाए गए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 6 विकट गवाने के बाद 4 विकट से सीरीज का पहला मैच जीत लिया है। इसी के साथ इस सीरीज में भारत की 1-0 से बढ़तहो गई है।
सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत शुरुआत खराब रही। शिखर धवन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। उनके बाद भारतीय टीम(Team India) के फैंस को उस समय झटका लगा जब रोहित शर्मा और ऋषभ पंत लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए। मुश्किल पिच पर स्ट्रोक लेना आसान नहीं था।
इस मैच में काफी लंबे समय से वेस्टइंडीज ( West Indies )में खेल रहे मनीष पांडे ने छोटी मगर प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए संदेश दिया कि उनके बल्ले पर गेंद बखूबी आ रही है। लेकिन पांडे भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। भारत ने 16 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की।
अंतराष्ट्रीय करियर में अपना पहला मैच खेलने वाले भारतीय टीम के खिलाडी नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकट लिए।
RELATED POSTS
View all