
Hina Papa : हिना खान की पहली पंजाबी फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल…
मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरह रुख किया है। हिना फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा (Shinda Shinda No Papa Teaser) से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में है। वहीं अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है।
Hina Papa: रिलीज हुआ हिना-गिप्पी की फिल्म Shinda Shinda No Papa का टीजर
शिंदा शिंदा नो पापा गिप्पी ग्रेवाल और उनके बेटे शिंदा ग्रेवाल की मजेदार कहानी है। इस फिल्म में हिना ने गिप्पी की वाइफ का किरदार निभाया है। टीजर में दिखाया गया है कि हिना और गिप्पी का बेटा शिंदा काफी शरारती है और उसकी वजह से दोनों को काफी कुछ झेलना पड़ता है।
कब रिलीज होगी ये फिल्म
यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसका निर्देशन जिसका निर्देशन अमरप्रीत जीएस छाबड़ा ने किया। इस फिल्म की कहानी नरेश कथूरिया ने लिखी है। वहीं गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल, विक्रम मेहरा और सिद्धार्थ आनंद कुमार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- हिना खान के देसी लुक ने जीता फैंस का दिल, गाँव पहुंचकर मिट्टी के चूल्हे पर रोटियाँ बनाते दिखी एक्ट्रेस
- Lok Sabha Election 2024: BJP को नहीं मिला दलबदलुओं का फायदा, 25 में से 20 हारे
- Manisha Rani : क्या विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में नजर आएंगी मनीषा रानी, ये फोटो देख फैंस लगा रहे कयास
- दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पीकू’ के सेट से अमिताभ बच्चन संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-‘उन्हें लोगों को ये बताना बेहद पसंद है कि मैं कितना खाती हूँ’
- Shameless अभिनेत्री अनसुया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनीं