Telegram का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान ! ये गलती की तो जाना पड़ेगा जेल

Telegram users के लिए नए नियम और शर्तें जारी की गई हैं। अब टेलीग्राम उपभोक्ताओं पर सरकार की नजर रहेगी। टेलीग्राम के CEO Pavel Durov की फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद अब नए नियम जारी हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो नियम जान लें।

Telegram के CEO Pavel Durov की गिरफ्तारी

हाल ही में टेलीग्राम के सीईओ पावेल दूरोव की फ्रांस में गिरफ्तारी हुए थी। उनकी गिरफ्तारी की वजह ऐप पर धोखाधड़ी, पोर्न साइट्स, अवैध धंधों और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम न लगाने के कारण हुई थी। हालांकि, बाद में फ्रांस सरकार ने उन्हें बेल पर रिहा कर दिया था।

अब टेलीग्राम ने अपने नए नियम और शर्तें लागू की हैं। जिसके तहत कंपनी को अपने उपभोक्ताओं की जानकारी जैसे फोन नंबर , IP Address जैसी जानकारियां क़ानूनी प्रवर्तन निदेशालय के साथ साझा करनी होंगी। जिसका उद्देश्य ऐप के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है। ज्यादा जानकारी के लिए टेलीग्राम हेल्प पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

Telegram की नई शर्तें और नियम

Telegram ने अपनी सर्विस की टर्म्स एंड कंडीशन में बदलवाव किया है। जिसका उद्देश्य प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है। नए नियमों के अनुसार, टेलीग्राम पर अवैध गतिविधियां करने वाले यूजर्स की पहचान की जाएगी। अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी देश की सरकारों को सौंपी जाएंगी। इसमें प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के आईपी अड्रेस और मोबाइल नंबर शामिल हैं।

Telegram लेगा AI की मदद

विश्व भर में मैसेजिंग और अन्य सेवाएं देने वाली कंपनी अब प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस AI की मदद लेगा। कंपनी प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए AI का इस्तेमाल करेगी। टेलीग्राम ने ये कदम पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए उठाया है।

AI का उपयोग टेलीग्राम पर अवैध कंटेंट को पहचानने और हटाने के लिए किया  जाएगा। कंपनी ने कदम प्लेटफार्म को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए उठाया है।

ये भी पढ़ें, टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव पर आरोप तय, फ्रांस छोडने पर प्रतिबंध, 5M यूरो जुर्माना

कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करेगा टेलीग्राम

सीईओ पावेल दूरोव की फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद, अब टेलीग्राम अवैध गतिविधियों में शामिल उपभोक्ताओं की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को देगा। टेलीग्राम ने अपने नए दिशानिर्देशो को जारी करते हुए कहा कि प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधि करने वाले की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपी जाएगी।

Telegram के ताजा नियमों और शर्तों के बाद अब सी प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी और ऐप के माध्यम से गलत गतिविधियों को अंजाम देने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1668 posts and counting. See all posts by pillar

2 thoughts on “Telegram का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान ! ये गलती की तो जाना पड़ेगा जेल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *