Thamma Collection: रश्मिका मंदाना की थाम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई

Thamma Collection: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म थाम्मा दीवाली के मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई। फिल्म ने तीन दिन में ताबड़तोड़ कमाई की है।

Thamma movie की Collection

थम्मा को आदित्य सारपोतदार ने डायरेक्ट किया है। यह मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर तले बनी है और मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का हिस्सा है। MHCU में पहले स्ट्री (Stree), भेड़िया (Bhediya), मुनज्या (Munjya) और स्ट्री 2 जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इस बार थीम वैम्पायर (रक्तपिपासु) की है, जो हॉरर को कॉमेडी के साथ मिक्स करती है।

Thamma Collection: स्टार कास्ट

  • आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं, जो एक अनोखे वैम्पायर कैरेक्टर को निभाते हैं।
  • रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में
  • सपोर्टिंग कास्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और वरुण धवन (कैमियो) जैसे सितारे।

Thamma Collection: रिलीज डेट

21 अक्टूबर (मंगलवार) को Diwali के दिन रिलीज हुई। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और अन्य भाषाओं में भी रिलीज हुई। जिससे इसके स्क्रीन्स की संख्या 12,000 से ज्यादा रही। एडवांस बुकिंग में ही 5 करोड़ से ऊपर की कमाई हुई। जिसमें 3.4 करोड़ ब्लॉक बुकिंग्स से आए।

Thamma Collection: टोटल बजट

फिल्म का कुल बजट लगभग 145 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें VFX और एक्शन सीक्वेंस पर खास जोर दिया गया। यह MHCU की सबसे महंगी फिल्म है।

Thamma Collection: शानदार ओपनिंग

थाम्मा मूवी ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत करते हुए 25.11 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे दिन थामा के कलेक्शन थोड़ा ड्राप देखा गया। थाम्मा ने रिलीज के तीसरे दिन 14.45 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह रश्मिका मंदाना की फिल्म ने तीन दिन में 58.79 करोड़ का कलेक्शन किया।

Thamma Collection: पिछली फिल्मों से तुलना

MHCU की पिछली फिल्म स्ट्री 2 ने 3 दिनों में 135 करोड़ कमाए थे, जबकि भेड़िया ने 28.55 करोड़। थम्मा आयुष्मान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग है, लेकिन स्केल को देखते हुए उम्मीदें ज्यादा थीं (35-40 करोड़ ओपनिंग) ।

Thamma Collection: वीकेंड पर नजर 

फिल्म को विजुअल्स, VFX और कॉमेडी के लिए तारीफ मिली। ट्रेड एनालिस्ट्स कहते हैं कि दिवाली हॉलिडे ने बूस्ट दिया, खासकर टियर-2 शहरों और फैमिली ऑडियंस में। वर्ड-ऑफ-माउथ पॉजिटिव है, जो वीकेंड में जंप ला सकता है।

Thamma Collection: क्या 100 करोड़ की क्लब में शामिल होगी थाम्मा 

वीकेंड (24-26 अक्टूबर) में अगर 15-20 करोड़/दिन आए, तो 100 करोड़ क्लब में एंट्री पक्की। लेकिन अगर ड्रॉप जारी रहा, तो बजट रिकवर करना मुश्किल। प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने MHCU के लिए अगले 5 सालों की प्लानिंग की है, लेकिन थम्मा की परफॉर्मेंस पर नजर रहेगी।

1 thought on “Thamma Collection: रश्मिका मंदाना की थाम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई”

  1. Актуальные рейтинги лицензионных онлайн-казино по выплатам, бонусам, минимальным депозитам и крипте — без воды и купленной мишуры. Только площадки, которые проходят живой отбор по деньгам, условиям и опыту игроков.

    Следить за обновлениями можно здесь: https://t.me/s/reitingcasino

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top