Site icon 4PILLAR.NEWS

तापसी पन्नू की happad Movie ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़

happad Movie

तापसी पन्नू की Thappad Movie शुक्रवार के दिन रिलीज हो गई है। घरेलू हिंसा पर आधारित फिल्म को दर्शक सिनेमाघरों में खूब पसंद कर रहे हैं। थप्पड़ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साह था। Video: ललिता से ललित साल्वे बने पुलिस कांस्टेबल ने महिला से रचाई शादी

थप्पड़ फिल्म (happad Movie)  की कहानी अमृता का किरदार निभा रही तापसी पन्नू और उनके पति का किरदार निभा रहे विक्रम (पावेल गुलाटी ) के घरेलू लाइफ पर आधारित है। फिल्म की कहानी में अमृता एक गृहिणी किरदार निभाती है और पावेल गुलाटी एक कंपनी में अच्छे पद पर काम करने वाले कर्मचारी की भूमिका निभाते है। दोनों की जिंदगी में तब एक नया मोड़ आ जाता है जब विक्रम एक पार्टी में अमृता को सबके सामने थप्पड़ मार देता है। इस थप्पड़ के बाद अमृता के आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है। जिसके बाद नौबत दोनों के बीच तलाक लेने तक पहुंच जाती है। दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म के लिए रिलीज से पहले आई ये गुड न्यूज़

फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो , फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार happad Movie ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.07 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म को समीक्षकों की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब देखने वाली बात यह होगी की थप्पड़ फिल्म आने वाले दिनों में कितना कमा पाएगी। सुरेश रैना ने एमएस धोनी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Exit mobile version