4pillar.news

पीएम नरेंद्र मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताने वाले लेखक आतिश अली तासीर से केंद्र सरकार ने वापस लिया OCI कार्ड

नवम्बर 8, 2019 | by

Center withdraws OCI card from writer Aatish Ali Taseer who described PM Narendra Modi as divider-in-chief

केंद्र सरकार ने ब्रिटेन में जन्मे आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटिजन ऑफ़ इंडिया कार्ड वापस ले लिया है। दरअसल उन्होंने कथित तौर पर तथ्य छुपाया है कि उनके पिता पाकिस्तान मूल के थे।

नागरिकता अधिनियम 1955

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार आतिश अली तासीर ओवरसीज सिटिजन ऑफ़ इंडिया कार्ड के लिए अयोग्य हो गए हैं।

क्योंकि ओआईसी कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता जिसके माता-पिता,दादा-दादी पाकिस्तानी होंऔर उन्होंने यह बात छुपाकर रखी थी। प्रवक्ता ने बताया कि तासीर ने बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया और जानकारी को छुपाया।

फर्जीवाड़ा

नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार,अगर किसी व्यक्ति धोखे से फर्जीवाड़ा कर या तथ्य छुपाकर ओआईसी कार्ड हासिल किया है तो ओआईसी कार्ड धारक के रूप में उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जायेगा और उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। साथ ही, भविष्य में उसके भारत में आने पर रोक लग जाएगी।


ये थी वजह

आपको बता दें ,आतिश अली तासीर पाकिस्तान के दिवंगत नेता सलमान अली तासीर और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं। आतिश अली तासीर ने लोकसभा चुनाव 2019 के समय अमेरिका की फेमस पत्रिका टाइम्स मैगज़ीन में पीएम मोदी को एक लेख में ‘डिवाइडर इन चीफ ऑफ़ इंडिया’ बताया था।

जिसमें गुजरात दंगों से लेकर नोटबंदी तक का जिक्र किया गया था। उस समय तासीर की खूब आलोचना हुई थी। विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर इस लेख का हवाला देते हुए कटाक्ष किया था।

RELATED POSTS

View all

view all