Dil Ka Telephone 2.0 Song: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहला गाना ‘दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज हो चूका है। इस गाने में आयुष्मान पूजा बनकर एक बार फिर आशिकों के दिलों की घंटी बजाते हुए नजर आ रहे है।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बीते दिनों ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना ‘दिल का टेलीफोन 2.0 (Dil Ka Telephone 2.0) रिलीज कर दिया गया है। गाने में आयुष्मान ड्रीम गर्ल पूजा बनकर के बार फिर आशिकों के दिलों की घंटी बजाते हुए नजर आ रहे है।
Dil Ka Telephone 2.0 हुआ रिलीज
दरअसल हाल ही में मेकर्स ने ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज कर दिया है। यह गाना साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल के गाने ‘दिल का टेलीफोन’ का रीमेक है। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे है, वहीं इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रोस ने दिया है। जुबिन नौटियाल और जोनिता गाँधी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।
दिल का टेलीफोन 2.0 गाना आयुष्मान खुराना यानि पूजा की मस्ती से भरा हुआ है। इसके अलावा गाने में आयुष्मान-अनन्या की कैमस्ट्री भी लोगों का खूब दिल जीत रह है। यहां देखिए ये गाना-
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दे कि ड्रीम गर्ल 2 निर्देशन राज शांडिल्या ने किया है। वहीं एकता कपूर और शोभा कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएँगे। इसके अलावा परेश रावल , राजपाल यादव, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, विजय राय, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा सहित कंई सितारे भी इस फिल्म में नजर आएँगे। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े: Raatan Kaaliyan: आयुष्मान खुराना की सिंगिंग ने फिर जीता फैंस का दिल, रिलीज हुआ ‘रातां कालियां’ सॉन्ग




