प्रदर्शनकारी किसानों ने करनाल के कैमला गांव में नही होने दी सीएम एमएल खट्टर की बैठक, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा सरकार पिछले साल उस समय सुर्खियों में आई थी। जब उसने पंजाब से दिल्ली आ रहे प्रदर्शनकारी किसानों के रास्ते रोकने का फैसला किया था और उन पर पुलिस बल का प्रयोग किया था।

करनाल में किसानों ने नहीं उतरने दिया सीएम खट्टर का हेलीकॉप्टर

हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बुलाई गई किसान महापंचायत रैली में किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव का दौरा रद्द कर दिया। सीएम खट्टर को इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करना था। हालांकि किसानों ने उनका विरोध किया और उनके हेलीकॉप्टर को भी लैंड करने नहीं दिया।

प्रदर्शनकारी किसानों ने सीएम खट्टर के उस पंडाल को भी तोड़ डाला, जहां पर उन्होंने महापंचायत को संबोधित करना था। हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं माने। पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे और ठंडे पानी की बौछार भी की। जिससे वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सीएम खट्टर की रैली का विरोध करने के लिए हजारों की संख्या में किसान वहां जमा हो चुके थे और पुलिस के बल प्रयोग के बाद यह सभी किसान फिलहाल गांव और के आसपास और खेतों में चले गए हैं।भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 रणदीप सुरजेवाला ने साधा सीएम खट्टर पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी बीच सीएम खट्टर पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,” माननीय मनोहर लाल जी करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का ढोंग  बंद कीजिए। अन्नदाताओं की संवेदना और भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश बंद करिए। संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिए।”

बता दे, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 46 दिन से लगातार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई