Site icon 4pillar.news

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू, जानिए किसको मिलेगी डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार के दिन सभी राज्यों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यह बैठक कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले की।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार के दिन सभी राज्यों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यह बैठक कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले की।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज गुरुवार के दिन से शुरू हो रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत 45 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन की डोज सभी सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंट्रो में मुफ्त में दी जा रही है। जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए 250 रूपये देने होंगे।

पहला कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था। जिस में फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को कोरोना की डोज दी गई थी। जिसके बाद दूसरा चरण 1 मार्च 2021 से शुरू हुआ था । जिसमें 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों को रोज दी गई है।

आज 1 अप्रैल से कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इस अभियान में 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण से शुरू होने से पहले बुधवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजेश भूषण ने सभी राज्यों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य को दवाई की कोई कमी नहीं होगी। लगातार सप्लाई मिलती रहेगी। केंद्र ने सभी राज्यों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को कम किया जाए। इसे 1 फ़ीसदी से नीचे लाया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में 6 फ़ीसदी कोरोना वैक्सीन बेकार हो रही है।

Exit mobile version