देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है । भारत में पिछले एक पखवाड़े से कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 6 मई 2021 गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मामले 4.12 लाख से अधिक पिछले एक दिन में आए हैं ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार,देशभर में पिछले 24 घंटे में 412262 नए COVID19 केस दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 3980 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 329113 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21077410 है । देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 3566398 है । वही , इस महामारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17280844 हो गई है ।भारत अब तक 230168 लोग कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ।
ये भी पढ़ें,भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.92 लाख और 3689 मरीजों की मौतें हुई
भारत चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 162513339 लोगों की कोरोना वायरस रोधी दवा की खुराक दी जा चुकी है ।