Press "Enter" to skip to content

Washing Machine में भूलकर भी नहीं धोने चाहिए ये 5 तरह के कपड़े, कपड़ों के साथ-साथ आपकी मशीन भी बन जाएगी कबाड़ 

Washing Machine में लोग आमतौर सभी प्रकार के कपड़े धोने के लिए ड़ाल देते है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे चीजें होती है जिन्हे भूल से भी वाशिंग मशीन में नहीं ड़ालना चाहिए। इससे आपके कपड़ो के साथ-साथ आपकी मशीन के खराब होने के चांस भी बढ़ जाते है।

वाशिंग मशीन (Washing Machine) के आने से लोगों के लिए कपड़े धोने और सुखाने का काम काफी आसान हो गया है। इसमें आप ढ़ेर सारे कपड़े कुछ ही समय में धो और सुखा सकते है। वैसे तो आजकल वाशिंग मशीन लगभग हर घर में पाई जाती है लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता है। तो चलिए आज इस लेख में हम बताएंगे कि आपको कौन-कौन से कपड़े मशीन में धोने से परहेज करना चाहिए।

लेदर की जैकेट और ड्रेस को Washing Machine में नहीं धोना चाहिए

अगर आपके पास लेदर को कोई जैकेट या ड्रेस है तो इसे मशीन में धोने से परहेज करना चाहिए। बता दे कि मशीन में लेदर के कपड़े धोने से न केवल आपके कपड़े खराब हो जाएंगे बल्कि आपकी मशीन खराब होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में आप लेदर के कपड़ों को सॉफ्ट ब्रश या बेबी वाइप्स की मदद से आसानी से क्लीन कर सकते है।

सिल्क के कपड़े

सिल्क के कपड़ों को भूल से भी वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए। बता दे कि सिल्क बहुत ही डेलिकेट फैब्रिक होता है। ऐसे में जब आप सिल्क के कपड़ो को वाशिंग मशीन में धोने के लिए डालते है तो उनके धागे निकले सकते है और कपडे अपनी चमक भी खो देते है।

रेनकोट

रेनकोट वाटरप्रूफ होते है। ऐसे में वाशिंग मशीन में ड़ालने से ये फूल जाते है और इनके खराब होने का खतरा बना रहता है।

ऊनी कपडों को मशीन में धोने से करे परहेज़

ऊनी कपड़ों को भी वाशिंग मशीन में धोने से परहेज करना चाहिए। बता दे कि ऊनी कपड़ों को मशीन में धोने से इनके रोए निकल जाते है और कंई बार ऐसे कपड़े काफी लूज़ भी हो जाते है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐसे कपड़ों को ड्राई क्लीन कराएं या फिर हाथों से धोएं।

स्टोन, मोतियों या भारी कढ़ाई वाले कपड़े

कुछ लोग पैसे और समय बचाने के चक्कर में हेवी एम्ब्रॉएडरी, मोतियों और स्टोन वर्क वाले कपड़े भी वाशिंग मशीन में धोने के लिए डाल देते है। ऐसे कपडों को मशीन में घुमाने से उनकी कढ़ाई और स्टोन, मोती निकलने लगते है और कपड़े अपनी चमक भी खो देते है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐसे कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोने की गलती भूलकर भी न करें।

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *