संजय दत्त के साथ फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' में काम करने की खबरों को टाइगर श्रॉफ ने बताया गलत, सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कही ये बात 

संजय दत्त के साथ फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ में काम करने की खबरों को टाइगर श्रॉफ ने बताया गलत, सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कही ये बात

दरअसल हाल ही में ऐसी खबर आई थी की संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ फिरोज नाडियाडवाला की अपकमिंग मूवी ‘मास्टर ब्लास्टर’ में साथ नजर आने वाले है। वहीं अब इस खबर पर टाइगर का रिएक्शन सामने आया है।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ में काम करने की खबरों का खंडन किया है। हाल ही में अभिनेता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इन खबरों को सरासर गलत बताया है। टाइगर ने हाल ही में अपने एक्स (ट्विटर) पर एक नोट शेयर करते हुए पूरी सच्चाई बताई है।

संजय दत्त के साथ ‘मास्टर ब्लास्टर’ में काम नहीं करेंगे टाइगर श्रॉफ

दरअसल हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक नोट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, ‘मैं एक फिल्म में शामिल होने की अफवाहें देख रहा हूँ और कुछ ट्वीट्स और पोस्ट पढ़ रहा हूँ। हमारी इंडस्ट्री के ऐसे दिग्गजों के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी लेकिन फ़िलहाल ये खबरें सच नहीं है।’

हाल ही में उडी थी ये अफवाह

दरअसल आज सुबह से ही कुछ ऐसी खबरें वायरल हो रही थी कि संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ फिरोज नाडियाडवाला की एक्शन मूवी ‘मास्टर ब्लास्टर’ में साथ काम करने वाले है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस फिल्म की शूटिंग हांगकांग, मकाऊ और चीन सहित कंई अन्य स्थानों पर होगी, लेकिन अब टाइगर ने पोस्ट शेयर कर इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है।

इस फिल्म में नजर आएँगे टाइगर श्रॉफ

बता दे कि टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म ‘गणपत पार्ट-1’  में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट व गुड कंपनी द्वारा निर्मित यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ कंई अन्य भाषाओँ में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा टाइगर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ में भी नजर आएँगे।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *