TKSS: कृष्णा अभिषेक ने कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप स्टेटस पर किया कमेंट, कहा-‘जब कोई आदमी 4 करोड़ की गाडी…’

कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो में पहंचे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक कार्तिक के रिलेशनशिप स्टेटस पर कमेंट करते नजर आए।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में कार्तिक और कियारा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल के साथ साथ कृष्णा अभिषेक भी कार्तिक के साथ खूब मस्ती करते नजर आए।

कृष्णा ने किया कार्तिक के रिलेशनशिप स्टेट्स पर कमेंट

दरअसल हाल ही में सोनी टीवी ने कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ की टीम प्रमोशन के लिए शो में पहुंचती है। इस दौरान कपिल के साथ-साथ पूरी टीम उनके साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आती है।

प्रोमो की शुरुवात में कपिल कार्तिक से पूछते है कि सत्यप्रेम की कथा का ये दिल सफ़ेद क्यों है। इसपर कार्तिक कहते है क्योंकि यह साफ है, बिल्कुल प्योर। इसपर कपिल मजाकिया अंदाज में कहते है कि ये तो हो गया कियारा का आपके वाला कहाँ है ?

इसके बाद कृष्णा अभिषेक कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते है। दरअसल कीकू कहते है कि, ‘ऐसा भी तो हो सकता है की वो (कार्तिक) सिंगल हो।  इसपर कृष्णा कार्तिक के बारे में कहते है कि, ‘कोई भी बंदा जब 4 करोड़ की गाड़ी खरीदता है तो वो क्या गजराज राव जी को घुमाने के लिए खरीदेगा ? इतना सुनते ही कार्तिक आर्यन खूब हंसने लग जाते है।

कब रिलीज होगी सत्यप्रेम की कथा ?

बता दे कि समीर विध्वंस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को रिलीज होगी। फिल्म के कंई गाने रिलीज हो चुके है जिन्हे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं आज इस फिल्म का चौथा गाना ‘सुन सजनी’ रिलीज हुआ। इस सांग के लांच इवेंट में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी खूब गरबा करते नजर आए।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top