4pillar.news

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10701193 और अब तक 153847 मरीजों की मौत

जनवरी 28, 2021 | by pillar

Total cases of corona virus in India are 10701193 and so far 153847 deaths of patients

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11666 नए केस सामने आए हैं। भारत में पिछले एक दिन में 123 कोरोना मरीजों की जान गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 28 जनवरी गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 10701193 हो गई है। देश में कोविड महामारी के कारण अब तक 153847 मरीजों की जान जा चुकी है।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 173740 रह गए हैं।  भारत में जब से COVID 19 महामारी फैली है तब से लेकर 27 जनवरी तक 10373606 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीँ इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 153847 हो गई है।

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11666 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 14301 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।पिछले एक दिन में कोरोना के 123 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत देश भर में 2355979 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अनुसार, 70 फीसदी कोविड 19 केस महाराष्ट्र और केरल में हैं। देश भर में 153 कोरोना केस यूके वेरिएंट के हैं।

डॉ हर्षवर्धन के अनुसार, “देश के 147 जिलों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है।जबकि 18 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है। 6 जिले ऐसे हैं,जिनमें पिछले 21 दिनों में कोई कोविड मामला सामने नहीं आया है। पिछले 28 दिनों देश के 21 जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।”

RELATED POSTS

View all

view all