4pillar.news

भारत में COVID 19 संक्रमण के कुल मामले 97 लाख के करीब, अब तक 1 लाख 40 से अधिक मौतें,रिपोर्ट

दिसम्बर 7, 2020 | by pillar

Total cases of COVID 19 infection in India close to 97 lakh, more than 1 lakh 40 deaths so far, report

COVID 19: अब तक देश भर में कोविड 19 महामारी के कारण एक लाख 40 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। भारत कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 97 लाख के करीब पहुंच चुके हैं।

COVID 19 के मामलों में हुई भारी वृद्धि

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 7 दिसंबर 2020,सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में COVID 19 संक्रमण के कुल मामले 9677203 तक पहुंच गए हैं। देश में जब कोरोना वायरस महामारी फैली तब से लेकर 7 दिसंबर तक इस महामारी के कारण 140573 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

COVID 19 के कुल केस

मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 32981 नए मामले सामने आए है। इन्ही 24 घंटों में 391 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 9139901  मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कल 39109 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में 6 दिसंबर 2020 तक 14,77,87,656 कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,01,081 सैंपल टेस्ट कल किए गए।

हिना खान हुई कोरोना वायरस पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर खुद दी यह जानकारी

वहीँ राज्यों के बारे में बात करें तो,तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,778 हैं। मिजोरम में 202 सक्रिय मामले हैं,दिल्ली में 24693 , गुजरात में 14695, हरियाणा में 12897,मध्य प्रदेश में 13391 , महाराष्ट्र में 81162, कर्नाटका में 25400 और केरल में 61063 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all