भारत में COVID संक्रमण के मामले हुए 21 लाख पर,पिछले 24 घंटे में 64399 नए केस,देखें रिपोर्ट
अगस्त 9, 2020 | by
देश में COVID-19 महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64399 नए केस सामने आए। अब तक कुल 2153011 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामल 2153011 हो गए हैं। जिनमें से 628,747 एक्टिव मामले हैं। अब तक कोविड महामारी के कारण 43379 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ कोरोना वायरस को मात देकर 1480885 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान की 9 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 8 अगस्त 2020 तक 24106535 लोगों के कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं। अकेले आठ अगस्त को 719364 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड महामारी के 64399 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 861 मरीजों की मौत हो चुकी है।
RELATED POSTS
View all