TRAI ने फर्जी कॉल और SMS पर नकेल कसी, लेकिन आज आ सकती है ये दिक्क्त
TRAI cracks down on fake calls and SMS: TRAI ने फर्जी कॉल और SMS पर लगाम लगाने के लिए आज से नया नियम जारी किया है। आज से ट्राई का नया नियम लागू होने के बाद करोड़ों भारतीय मोबाइल यूजर्स को राहत मिलेगी।
TRAI के नए नियम आज से लागू
टेलीकॉम रेगुलेटरी विनियामक 1 अक्टूबर 2024 से फर्जी कॉल और SMS करने वालों पर लगाम लगाने का फैसला लिया है। आज से करोड़ों भारतीय मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। ट्राई का नया नियम लागू होने के बाद फर्जी टेलीमार्केटर और संस्थानों से कॉल या मैसेज नहीं आएंगे।
TRAI ने लगाई स्पैम कॉल और SMS पर पाबंदी
TRAI का नया नियम भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वन टाइम पासवर्ड (OTP) , लिंक और कॉल्स के लिए एक निश्चित रूल फॉलो किया जाना चाहिए। जिससे स्पैम कॉल और मैसेज पर अंकुश लगाया जा सके। ऐसे में जो एजेंसियां पंजीकृत नहीं हैं,उनके द्वारा भेजे गए मैसेज और कॉल्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
TRAI के फैसले के कारण उपभोक्ताओं को आ सकती है दिक्क्त
ट्राई के नए नियम लागू होने के बाद आज मोबाइल उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट या हस्तांतरण करने में परेशानी आ सकती है। क्योंकि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के नए नियम के बाद, ओटीपी, यूआरएल और APK के लिंक वाले मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे। ऐसे में अभी भी कुछ बैंकिंग संस्थानों के पंजीकरण न होने का कारण SMS प्राप्त करने में परेशानी आ सकती है।
बता दें, ट्राई ये नया नियम 1 सितंबर से लागू करने वाला था। बाद में टेलीकॉम कंपनियों की मांग के बाद इसे 30 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था।
TRAI का निर्देश
ट्राई ने अपने नए दिशानिर्देशों में कहा है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स उन सभी कंपनियों को रजिस्टर करें, जो मोबाइल उपभोक्ताओं को एसएमएस, कॉल्स और यूआरएल भेजती हैं। अगर कोई कंपनी रजिस्टर नहीं है तो उसका मैसेज या कॉल उपभोक्ता को नहीं मिलेगा। केवल पंजीकृत कंपनियां ही कॉल या संदेश भेज सकती हैं।
टेलीकॉम प्राधिकरण के नए नियम लागू होने के बाद ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगाम लगेगी। ग्राहक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे।