Trending News: स्कूल बंद, GST रेट समेत आज के समाचार

Trending News Today: दिल्ली में स्कूल बंद, सोना चांदी के आज के रेट US Open समेत 4 सितंबर 2025 की मुख्य खबरें।

Trending News Today: काजल अग्रवाल न्यूज़

सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। काजल अग्रवाल ने अपने बेटे और पति संग वैकेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। उनकी हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,काजल पर कुल 6151 न्यूज़ आर्टिकल लिखे गए हैं। जिनमें ज्यादातर उनकी निजी लाइफ के बारे में लिखा गया।

दिल्ली स्कूल बंद (Delhi School Closed)

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूली छात्रों को घर पर रहने की सलाह दी है। दिल्ली में यमुना नदी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चूका है।

सोना चांदी के आज के रेट  ( Gold Silver Rate Today)

  • 24 कैरेट गोल्ड: 10,698 रुपए प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट: 9806 रुपए प्रति ग्राम
  • 18 कैरेट: 8024 रुपए प्रति ग्राम
  • चांदी का रेट: 107.10 रुपए प्रति ग्राम
Trending News Today: आज का मौसम

AccuWeather के अनुसार, दिल्ली में आज झमझम बारिश होगी। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24°c और उच्चतम तापमान 33°c रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

GST Rate

GST काउंसिल ने हाल ही में राहत भरी खबर दी है। काउंसिल ने दो स्लैब के स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी है। ये स्लैब 5% और 18% रहेंगे। व्हाइट गुड्स पर 28 % से घटाकर 18% जीएसटी कर दिया गया है। तंबाकू समेत कई सामानों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे। ये बदलाव अर्थव्यवस्था को बूस्ट करेंगे।

US Open Tennis 2025

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2025 फ्लशिंग मीडोज में चल रहा है। आज क्वार्टर फाइनल्स के मैच हैं। आज के प्रमुख मैच: आर्यना सबलेंका (सीड 1) vs जेसिका पेगुला (सीड 4), शाम 7 बजे ET (भारत में सुबह)। इसके बाद नाओमी ओसाका (सीड 23) vs अमांडा अनिसिमोवा (सीड 8)।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top