4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Doda Encounter: पीएम मोदी की रैली से पहले आतंकी मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Doda Encounter : जम्मू कश्मीर के Doda से सटे किश्तवाड़ जिला के छात्रु में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुए encounter में दो जवान शहीद हो गए हैं और दो घायल हुए हैं।

सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ पीएम मोदी की डोडा में रैली से ठीक पहले हुई। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। तलाशी अभियान जारी।

Doda encounter में 2 जवान शहीद

Doda में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक एक दिन पहले किश्तवाड़ के छात्रु में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। इस मुठभेड़ में सेना के दो  जवान शहीद हो गए हैं। दो अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। किश्तवाड़ अस्पताल के CMO डॉ अशरफ ने दोनों जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्थिव शरीर आर्मी की यूनिट को सौंप दिए गए हैं।

Doda Encounter पिंगनाल जंगल क्षेत्र में हुआ

सेना की राष्ट्रीय राइफल यूनिट को छात्रु के नायद गांव के ऊंचाई वाले इलाके में आंतकियों के छुपे होने की सुचना मिली थी। ख़ुफ़िया सुचना मिलने के बाद RR ने पिंगनाल जंगल क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया। सेना के जवानों एक हाईड आउट में छुपे हुए आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। इस एनकाउंटर में सेना के चार जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

सेना का तलाशी अभियान जारी

सेना की बैकअप टीम मुठभेड़ स्थल पर पहुंची और उग्रवादियों का डटकर मुकाबला किया। आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से भागने में कामयाब हो गए। सेना का तलाशी अभियान जारी है।

डोडा में PM मोदी की रैली

मुठभेड़ के बाद सेना का तलाशी अभियान जारी है। दूसरी तरफ किश्तवाड़ जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर डोडा में आज पीएम मोदी की चुनावी रैली है। डोडा जिले को अलर्ट पर रखा हुआ है। सुरक्षा बल नाके लगाकर वाहनों और लोगों की चेकिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के डोडा में पहली चुनावी रैली करने वाले हैं।

बता दें, जम्मू कश्मीर की 90 विधान सभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *