4pillar.news

हमारी सरकार किसानों को समझाएगी और बातचीत के जरिए रास्ता निकालेगी: नितिन गडकरी

दिसम्बर 15, 2020 | by pillar

Our government will explain to the farmers and find a way through talks: Nitin Gadkari

केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अन्नदाता पिछले 20 से आंदोलन कर रहे हैं। जिसपर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ,” यदि कोई बातचीत नहीं होती है तो ये गलतफहमी पैदा कर सकती है।विवाद हो सकता है।अगर बातचीत होती है तो मुद्दे हल हो जाएंगे।पूरी बात खत्म हो जाएगी,किसानों को न्याय मिलेगा,उन्हें राहत मिलेगी। हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं।-नितिन गडकरी ने कहा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा,” किसानों को इन कानूनों को समझना और समझना चाहिए।हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार करने के लिए तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।”

नितिन गडकरी ने किसान आंदोलन पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए कहा,” कुछ ऐसे तत्व  इस विरोध का दुरूपयोग करके किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ये गलत है किसानों को तीनों कानूनों को समझने की कोशिश करनी चाहिए।

किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के बारे में टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,” मुझे नहीं लगता कि अन्ना हजारे जी इस आंदोलन में शामिल होंगे। हमने किसानों के खिलाफ कुछ नहीं किया है। किसानों को मंडी में,व्यापारियों को या कहीं भी अपनी फसल बेचने का अधिकार है।”

बता दें,पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,राजस्थान और केरल सहित देश भर के सभी राज्यों के किसान, कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। किसान बिल को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं।

न्यूज़ एवं फोटो इनपुट: एएनआई

RELATED POSTS

View all

view all