Site icon 4PILLAR.NEWS

सीमा हैदर को पूछताछ के लिए फिर ले गई यूपी एसटीएफ, जासूसी से जुड़ा है मामला

Seema Ghulam हैदर को पूछताछ के लिए फिर ले गई यूपी एसटीएफ

Seema Ghulam: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई Seema Ghulam Haider को UP STF फिर से पूछताछ के लिए ले गई है। सोमवार को आतंवाद रोधी दस्ते ने सीमा हैदर से 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

Seema Ghulam हैदर को पूछताछ के लिए फिर ले गई यूपी एसटीएफ

पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश एसटीएफ की जांच पूरी नहीं हुई है। सोमवार एसटीएफ ने सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से लगभग आठ घंटे पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें देर रात छोड़ा।

आज मंगलवार सुबह एसटीएफ फिर से सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई है। एसटीएफ ने ये कार्रवाई तब कि जब सोशल मीडिया पर सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई गई। सोमवार को एसटीएफ ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के अलावा सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की। फिर उन्हें वापस भेज दिया गया।

यूपी एसटीएफ ने नोएडा के सेक्टर 94 में पहले तीनों से अलग-अलग पूछताछ की फिर तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने सीमा हैदर से तोड़े गए सिम कार्ड और वीसीआर कैसेट्स के बारे में भी पूछा है। जांच दल ने सीमा से जो सवाल किए हैं, वो नीचे देखें।

पूछे गए सवाल

इस तरह और भी कई सवाल सीमा हैदर से किए गए। एसटीएफ ने सचिन मीणा से भी सवाल किए। जैसे खुद को कम पढ़ी-लिखी बताने वाली सीमा हैदर को अंग्रेजी और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी कैसे है ? इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती है ? तीन देशों का बॉर्डर पार कर भारत आने की हिम्मत कैसे हुई ? सीमा हैदर इन्ही सवालों के कारण शक के घेरे में है। फ़िलहाल यूपी एसटीएफ सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version