US court ने फ्रॉड केस में गौतम अडानी का अरेस्ट वारंट जारी किया
नवम्बर 21, 2024 | by pillar
US court issues arrest warrant for Gautam Adani in fraud case: यूएस अदालत ने फ्रॉड केस में गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी समेत 7 के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
US court ने Gautam Adani का अरेस्ट वारंट जारी किया
भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमेरिकी अदालत ने अडानी और अन्य के खिलाफ रिश्वतखोरी और फ्रॉड केस में अरेस्ट वारंट जारी किया है। कारोबारी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सोलर एनर्जी के अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारीयों को 250 मिलियन डॉलर से भी अधिकी की रिश्वत दी थी। इसके अलावा अडानी समूह प्रमुख पर अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।
US court का Gautam Adani पर आरोप
मामला यूएस भारत को 11 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने के लिए गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के बीच समझौते समझौते से जुड़ा है। मामले को लेकर यूएस कोर्ट में अभियोग लाया गया। इसमें अडानी ग्रुप प्रमुख गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन समेत 7 पर सिक्योरिटीज एंड वायर धोखाधड़ी ने आरोप लगाए गए हैं। इस केस में सोलर एनर्जी कंपनी के पूर्व अधिकारी रुपेश अग्रवाल और रंजीत गुप्ता का नाम भी शामिल है।
रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी समेत 7 अन्य लोगों ने सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 250 मिलियन डॉलर से भी अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था। बुधवार को यूएस कोर्ट (US court) की डिप्टी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल लिसा मिलर ने कहा कि रिश्वत अरबों डॉलर हासिल करने के लिए और न्याय को बाधित करने के लिए दी गई थी।
सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अडानी (Gautam Adani) खुद भारत सरकार के अधिकारीयों से कई बार मिले थे। इसके अलावा कई बार फोन कॉल भी किए गए।
SEC का कहना है कि गौतम अडानी और उसके सहयोगियों ने इस योजना को अमेरिकी निवेशकों से छुपाने की कोशिश की। अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि गौतम अडानी, सागर अडानी समेत 7 लोगों ने अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारीयों को रिश्वत दी थी।
US court के आरोप के बाद Gautam Adani समूह की प्रतिक्रिया
वहीँ आरोप लगने के एक दिन बाद अडानी समूह डॉलर बॉन्ड योजना को स्थगित करने का एलान किया है। अडानी की ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ताजा अपडेट में कहा कि यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस और स्टेट सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अमेरिका के न्यूयॉर्क के पूर्वी जिला कोर्ट ने बोर्ड के सदस्य अडानी के खिलाफ शिकायत जारी की है। ये मामला सामने आने के बाद हमने प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर डोमिनेटिड बॉन्ड ऑफरिंग को जारी नहीं करने का फैसला लिया है।
गौतम अडानी को फिर लगा जोर का झटका, इतनी रह गई नेटवर्थ
अडानी पर आरोप लगने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड दस कंपनियों शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 21 फीसदी तक गिरावट आई है।
RELATED POSTS
View all