घरेलू नुस्खे : सफेद बालों को काला करने के लिए रामबाण औषधि है इमली के पत्ते,ऐसे करें इस्तेमाल
अगस्त 17, 2022 | by
बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना आम बात है। लेकिन आज के दौर में युवा-युवतियों के भी बाल सफेद हो रहे हैं। अगर आप भी बालों की इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसको आप घर पर ही तैयार कर अपने बालों को काला कर सकते हैं।
सफेद बालों की समस्या
समय से पहले बालों का सफेद होना चिंता का विषय है। युवा अवस्था में ही बालों के सफेद होने पर उन्हें काला करने के लिए हेयर कलर या दूसरे रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। हालंकि, हेयर कलर कोई स्थाई इलाज नहीं है। यह 20-30 तक ही बालों को काला रखता है। उसके बाद फिर सफेद बाल नजर आने लगते हैं। ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने की जगह आप प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल कर बालों को स्थाई तौर पर काला कर सकते हैं।
इमली के पत्तों से बालों को काला करें
इमली के हरे पत्तों का इस्तेमाल कर आप अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं।
पेस्ट बनाने की विधि
- एक कटोरी इमली के हरे पत्ते लें और उन्हें पानी से साफ कर लें।
- पत्तों का पेस्ट तैयार करें।
- इसमें दही का आधा कप मिला लें।
- इसके बाद तैयार किए गए पेस्ट को बालों की जड़ों तक लगाएं और अच्छी तरह से सर मसाज करें।
- इस पैक को कम से कम 60 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
- इसके बाद साफ पानी से सिर को धो लें। ध्यान रहे ,बालों को धोते समय साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
पानी और इमली के पत्ते
लगभग 100 ग्राम इमली के हरे पत्तों को एक लीटर पानी में उबाल लें। इसको तब तक उबालते रहें जब तक यह आधा नहीं हो जाता। इसके बाद इसे छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें। सर धोने या नहाने से पहले बालों में इसका स्प्रे कर लें। इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके बाल काले हो जाएंगे।
RELATED POSTS
View all