4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

जिस जगह शिवलिंग मिला उस क्षेत्र को वाराणसी कोर्ट ने सील करने का दिया आदेश

Gyanvapi masjid:वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के उस क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया है जहां शिवलिंग मिला है।

Gyanvapi masjid: जिस जगह शिवलिंग मिला उस क्षेत्र को वाराणसी कोर्ट ने सील करने का दिया आदेश

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जिस जगह वीडियोग्राफ़ी के दौरान शिवलिंग मिला है। उस क्षेत्र को सील कर दिया जाए। सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को इलाके में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

तालाब में मिला शिवलिंग

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि शिवलिंग मस्जिद परिसर के एक तालाब (वुजू की जगह ) के अंदर पाया गया है। वकील सुभाष नंदन ने एनडीटीवी को बताया ,” तालाब का इस्तेमाल शुद्धिकरण (वुजू) करने के लिए किया जाता था। लेकिन सर्वे के दौरान इसे सूखा दिया था। ”

सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में किसी के भी प्रवेश न करने को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। बार और बेंच के अनुसार , वाराणसी पुलिस आयुक्त और सीआरपीएफ को भी इलाके को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।

इलाके को सील करने का आदेश

78 जी के तहत आवेदन की अनुमति के तहत, जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है। उस जगह को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है और प्रतिबंधित इलाके में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है। वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस आयुक्त ,सीआरपीएफ कमांडेंट और सभी अधिकारीयों को उस स्थान को सुरक्षा देने का आदेश दिया है, जिसे सील किया गया है।

12 मई को स्थानीय अदालत ने कहा था कि मस्जिद समिति द्वारा जाहिर की गई चिंताओं को देखते हुए सर्वेक्षण के दौरान वीडियोग्राफ़ी की जानी चाहिए और अंतिम रिपोर्ट 17 मई तक सौंप दी जाए।

मुस्लिम पक्ष ने रोक लगाने की मांग की

दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष के वकील अलोक नाथ यादव ने कहा कि मुझे अभी आर्डर की कॉपी पढ़नी है। हम सभी क़ानूनी उपाय अपनाते हुए तालाब को सील करने के आदेश को रद्द करवाने के लिए कोर्ट जाएंगे।

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर आज मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता अंजुम इंतजामिया ने मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *