Birthday Special: क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिग्स के जन्मदिन पर जाने उनके बारे में बहुत दिलचस्प बातें
सितम्बर 5, 2021 | by
महिला क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिग्स आज 5 सितंबर के दिन 21 साल की हो गई है। बहुत कम उम्र में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना खूब नाम कमाया। जेमिमाह रोड्रिग्स ने ना सिर्फ एक क्रिकेटर है बल्कि वह हॉकी की खिलाड़ी भी रह चुकी है। आइए जानते हैं आइये जानते हैं जेमिमाह के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
हैप्पी बर्थडे जेमिमाह रोड्रिग्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा स्टार जेमिमाह रोड्रिग्स आज 21 वर्ष की हो गई है। उनका जन्म 5 सितंबर 2000 को महाराष्ट्र में हुआ था। बहुत ही कम उम्र में टीम इंडिया में जगह बनाने वाली रोड्रिक्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह मैदान पर टीम की भरोसेमंद बल्लेबाज और मैदान से बाहर टीम के सबसे बड़ी मनोरंजक खिलाड़ी है।
रोड्रिग्स ने घरेलू स्तर पर क्रिकेट में काफी नाम कमाया। हालांकि वह पहले क्रिकेटर नहीं बनना चाहती थी। जेमिमाह रोड्रिग्स को बचपन में कई खेलों में काफी रुचि रही थी। वह राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी भी खेल चुकी है। इसके बाद वह क्रिकेटर बनी। जेमिमाह के पहले कोच उनके पिता थे। पिता रोड्रिग्स ने स्कूल में ही महिला क्रिकेट टीम बनाई थी। जहां से जेमिमाह रोड्रिग्स के क्रिकेट के करियर की शुरुआत हुई।
जेमिमाह रोड्रिग्स का दोहरा शतक
युवा क्रिकेटर ने घरेलू स्तर पर ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। जेमिमाह वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर है। उन्होंने साल 2017 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में 163 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली थी। उनसे पहले यह रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम था।
साल 2018 में जेमिमाह रोड्रिग्स ने श्रीलंका के खिलाफ t20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान लगातार तीन छक्के लगाए और ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर बनी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्स हॉकी के अलावा फुटबॉल और बॉस्केटबॉल भी खेलती है। खेलों के अलावा उनकी संगीत और डांस में भी रुचि है। उनके एंटरटेन वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। जेमिमा को गिटार बजाने का शौक है और साथी खिलाड़ियों के साथ गाने गाते हुए कई बार अपनी वीडियो पोस्ट कर चुकी है। उनके वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं।
RELATED POSTS
View all