4pillar.news

Video: सोनू सूद ने लोहड़ी पर ‘सुंदर मुंदरिये’ गाकर बचपन की यादों को किया ताजा, पंजाबी बोलते हुए एक्टर ने देखिए क्या कहा 

जनवरी 14, 2022 | by

Video: Sonu Sood recreates childhood memories by singing ‘Sundar Mundriya’ on Lohri, see what the actor said while speaking Punjabi

लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान सोनू सूद ने पंजाबियों का लोकप्रिय लोकगीत गाकर अपने बचपन की यादों को ताजा किया। इस दौरान एक्टर पंजाबी भाषा में बात करते हुए नजर आ रहे है।

देशभर में लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्ष-उल्लास से मनाया गया। ऐसी में बॉलीवुड सितारे भी इस त्यौहार को मनाने में पीछे नहीं रहे। काजोल, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और कंई अन्य सितारों ने अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए अपने लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी पंजाबी अंदाज में इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया।

एक्टर ने याद किया अपना बचपन

जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद अपने खास लोगो संग लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट कर रहे है। इस दौरान एक्टर पंजाबी में बोलते हुए नजर आ रहे है। सोनू  वीडियो में कहते है कि जैसा कि आप में से बहुत से लोगो को पता है कीं जब हम लोहड़ी मांगने जाया करते थे तो तब हम ये गीत गाया करते थे। इसके बाद एक्टर गाते है- ‘ओ बीबी दे लोहड़ी, तेरी जीवे जोड़ी।’

इसके बाद एक अम्मा गीत गाते हुए उन्हें जवाब देती है। इसके बाद सोनू सूद एक बार फिर गाते हुए उन्हें जवाब देते है और पुरे जोश में कहते है- ‘सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले नू दी ब्याही,शेर शक्कर पाई… ओ बीबी दे लोहड़ी, तेरी जीवे जोड़ी।’

फैंस को सोनू सूद का ये पंजाबी अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लोग उनकी इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है।

RELATED POSTS

View all

view all