Amitabh Bachchan: विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को लगाई थी डांट

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने बताया कि डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने केवल 10 मिनट लेट होने पर उन्हें पूरी यूनिट के सामने डांट लगाई थी। इसके साथ ही उन्हें…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करीब 5 दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। अपने करियर में उन्होंने कंई फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। वहीं हाल ही में अमिताभ ने बताया कि कैसे केवल 10 मिनट लेट होने पर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें कंई लोगों के सामने फटकार लगाई थी।

Amitabh Bachchan को पड़ी थी विधु से डांट

दरअसल अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे है। केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में IPS मनोज शर्मा और एक्टर विक्रांत मैसी पहुंचे थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन बताते है कि हम उनके (विधु) साथ एक फिल्म कर रहे थे।

एक बार रात को करीब तीन बजे पैकअप हुआ और उन्होंने हमें सुबह 6 बजे फिर आने को कहा। मैंने कहा-यार पागल हो गया है क्या इतनी रात पैकअप के बाद इतनी सुबह कैसे आ सकते है। इसके बाद हम 6:10 पर सेट पहुंचे तो उसने पूरी यूनिट के सामने हमें डांट दिया और कहा आप 10 मिनट लेट हो। इसके बाद बिग बी ने विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि वे काम के लिए काफी जुनूनी है।

यहाँ देखिए वीडियो

बता दे कि विक्रांत मेसी ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ में काम किया था। यह फिल्म आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया था।

Vikrant Massey : बेटे वरदान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे विक्रांत मैसी, वाइफ शीतल ठाकुर ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक 

यह भी पढ़े : दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पीकू’ के सेट से अमिताभ बच्चन संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-‘उन्हें लोगों को ये बताना बेहद पसंद है कि मैं कितना खाती हूँ’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shraddha Kapoor पेट डॉग्स Shyloh और Small के साथ एन्जॉय किया संडे Jersey Postponed: शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन Urfi Blouse: बिन ब्लाउज के साड़ी पहन उर्फी जावेद करने लगी डांस Actress Munmun Dutta की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी Neha Bedi: नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार बने माता-पिता Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो