हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी का वायरल वीडियो
सपना चौधरी का ‘टुकर टुकर देखते हो क्या’पर जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है वीडियो।
आपने हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी को ‘बिग बॉस 11’ में देखा होगा।जी हाँ ये वही सपना है। सपना ने बिग बॉस में काम किया जो काफी समय तक बिग बॉस के घर में रही। हिना खान के साथ
सपना बीबी 11 में दूसरे बड़े कलाकारों की एवज में काफी देर तक टिकी।
बिग बॉस के बाद सपना ने हिंदी फिल्मों में भी डेब्यू किया। ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में सपना चौधरी ने हरियाणवीं गाने ‘हट जा ताऊ’पर डांस किया जिसकी खूब तारीफ हुई।
आजकल सपना चौधरी की पॉपुलरिटी हरियाणा में ही नहीं बल्कि राजस्थान,उत्तर प्रदेश,पंजाब, मध्य्प्रदेश और फिल्म नगरी मुंबई में भी है।
View this post on Instagram
New #tiktok video 😍😍 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary
सपना चौधरी ने मोबाइल एप के जरिए दो वीडियो अपलोड किए हैं। जिनमें वो मस्ती करती हुई नजर आ रही है।
View this post on Instagram
New #tiktok video 😍😍 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary
बिग बॉस से निकलने के बाद सपना ने भोजपुरी,हरयाणवींऔर पंजाबी सिनेमा में भी काम किया। पिछले दिनों सपना का एक वीडियो पंजाबी गायक दिलेर मेंहदी के साथ काफी चर्चा में रहा। इस वीडियो में सपना ने पंजाबी धुन पर डांस किया जिसको उनके फैंस ने काफी पसंद किया।
सपना की लोकप्रियता का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। सपना चौधरी बॉलीवुड में अपनी एक विशेष पहचान बना चुकी हैं।