विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दोस्तों के साथ एन्जॉय की डिनर पार्टी, पैप्स को देख मुस्कुराते नजर आई एक्ट्रेस 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बीती शाम अपने दोस्तों के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान अनुष्का पैपराजी को देखकर मुस्कुराते हुए नजार आई।

आईपीएल खत्म होते ही क्रिकेटर विराट कोहली अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है। बीती शाम विराट अपनी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ डिनर डेट के लिए निकले। इस दौरान उनके दोस्त जहीर खान और सागरिका घटगे भी उनके साथ नजर आए। डिनर के बाद इन चारों को रेस्टोरेंट से एकसाथ बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दोस्तों के साथ डिनर एन्जॉय करते दिखे विराट-अनुष्का

सामने आए वीडियो में विराट, अनुष्का,जहीर और सागरिका को डिनर के बाद एकसाथ बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सभी एक दूसरे से गले मिलकर बाय बोलते है और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल जाते है।

वहीं रेस्टोरेंट से भी विराट और अनुष्का की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में ये पावर कपल साथ में मुक्सुराते हुए पोज दे रहा है। लुक क बात करे तो अनुष्का इस दौरान जींस और वाइट शर्ट पहने कूल लुक में दिखी। वहीं विराट बेज कलर का ट्रॉउज़र और ब्लैक शर्ट पहने नजर आए।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दोस्तों के साथ एन्जॉय की डिनर पार्टी, पैप्स को देख मुस्कुराते नजर आई एक्ट्रेस

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें अनुष्का शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ कि तो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है। अनुष्का की अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट तो काफी समय पहले कि गई थी। हालाँकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 9253 posts and counting. See all posts by 4pillar

2 thoughts on “विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दोस्तों के साथ एन्जॉय की डिनर पार्टी, पैप्स को देख मुस्कुराते नजर आई एक्ट्रेस 

  • Just wish to say your article is as astonishing.
    The clarity in your post is simply spectacular and i can assume you
    are an expert on this subject. Fine with your permission allow me to grab
    your feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please continue
    the enjoyable work.

    Reply
  • Hiya very cool web site!! Guy .. Excellent ..
    Wonderful .. I’ll bookmark your website and take the feeds also?
    I’m happy to seek out so many helpful information here in the post, we’d like develop extra techniques in this regard, thank
    you for sharing. . . . . .

    Reply

Comments