Virat Kohli ने 16 साल पहले आज ही के दिन किया था वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
अगस्त 18, 2024 | by pillar
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 16 साल पुरे हो गए हैं। विराट कोहली ने आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
विराट कोहली ने आज 16 साल पहले 18 अगस्त को एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद विराट कोहली ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए।वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जगह बनाई और एमएस धोनी के बाद टीम इंडिया के कप्तान बने।
इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पहला मैच
कोहली ने 20 जून 2011 को इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला। इससे पहले विराट कोहली ने 12 जून 2010 को T20I में कदम रखा था।
टी20 इंटरनेशनल मैच
उन्होंने अपने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ज़िंबाबवे के खिलाफ खेला था। कोहली ने अपना अंतिम टी20 अंतराष्ट्रीय मैच 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। किंग कोहली ने युवाओं को मौका देने की बात कहते हुए T20I प्रारूप से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया था।
विराट कोहली के रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 283 एकदिवसीय पारियां खेली। जिसमें उन्होंने 58.18 की औसत के साथ 13906 रन बनाए। कोहली ने इस फॉर्मेट में 50 शतक और 72 अर्धशतक बनाए।
किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 191 अंतराष्ट्रीय पारियां खेली। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8848 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक बनाए। टेस्ट मैच में उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है।
T20I में विराट कोहली का रिकॉर्ड
35 वर्षीय खिलाडी ने टी20 इंटरनेशल मैच में 117 पारियां खेलीं। जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए। T20I में किंग कोहली ने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े।
RELATED POSTS
View all