Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
इस मामले में नंबर वन भारतीय बने Virat Kohli
Narendra Modi से ज्यादा हैं फॉलोवर्स
Virat Kohli सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोवर्स की संख्या तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) भी उनसे पीछे रह गए हैं।
क्रिकेट के मैदान पर Virat Kohli का कोई जवाब नहीं है। वह हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक रिकॉर्ड बना चुके हैं। वह पहले भारतीय है जो 50 मिलियन फॉलोवर्स की संख्या तक पहुंचे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 50 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। कप्तान विराट कोहली के बारे में अजय देवगन ने किया जबरा कमेंट,जानें उन्होंने क्या कहा
हर मैच में क्रिकेट के रिकॉर्ड तोड़ रहे विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी खूब रिकॉर्ड बना रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके इतने फॉलोवर्स हो गए हैं कि जिसने अभी तक किसी भारतीय के पास नहीं है। इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे पीछे हैं। पीएम मोदी के अब तक इंस्टाग्राम पर 34.5 मिलियन फॉलोवर्स है । विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू के मामले में अक्षय कुमार,शाहरुख़ खान और एमएस धोनी को लगातार तीसरे साल भी पछाड़ा
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अब तक 930 पोस्ट किए हैं। इस प्लेटफार्म पर कोहली सिर्फ 148 लोगों को फॉलो करते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 17.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। विराट कोहली की तुलना में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 203 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेसी को इंस्टाग्राम पर 143 मिलियन फॉलो करते है। Video:नागरिकता संशोधन कानून पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
साल 2019 में विराट कोहली एमएस धोनी को प्रचार तो सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए थे। फिलहाल विराट कोहली अपने ब्रिगेड के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 21 फरवरी को दो मैच की टेस्ट सीरिज़ खेलेगी।