4pillar.news

Video:नागरिकता संशोधन कानून पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

जनवरी 5, 2020 | by

Video: Virat Kohli gave a big statement on the Citizenship Amendment Act

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन

कोहली नोटबंदी को ऐतिहासिक कदम बताया था

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से जब नागरिकता संशोधन कानून के बारे में सवाल किया गया तो वह इसका जवाब देने से बचते नजर आए। कोहली ने कहा कि वह समझते हैं कि उन्हें इस सवाल का जवाब देने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पुरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हर क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भी इस पर अपनी राय रख रही हैं। जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से इस कानून पर उनकी राय जानने के लिए सवाल किया गया तो वह बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि इस पर कुछ बोलने से पहले उन्हें इसकी जानकारी लेनी होगी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल,आप भी देखें

विराट कोहली ने कहा ,” क्योंकि आप एक बात कह रहे हैं और फिर दूसरा कोई दूसरी बात कह रहा हो तो मैं उनके बीच में नहीं पड़ना चाहूंगा। क्योंकि मुझे उनके बारे में नहीं पता है। ऐसे में मेरे लिए इस पर बोलना ठीक नहीं होगा। मैं इस मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना नहीं होना चाहता। क्योंकि इस मामले में दोनों ही पक्षों का लग-अलग मत है। मुझे इस पर बोलने से पहले पूरी जानकारी लेनी चाहिए। इससे जुड़ी हर बात का पता होना चाहिए ताकि मैं जिम्मेदार जवाब दे सकूं। ” इस तरह विराट कोहली ने नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी। टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी बनाने के बाद विराट कोहली ने खुद को दिया था मजेदार ईनाम

https://twitter.com/ANI/status/1213436806047444993

आपको बता दें ,विराट कोहली ने 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी की एक ऐतिहासिक कदम बताया था। यहां जानिए,कैसे मिलती है भारत की नागरिकता और कौन होते हैं नागरिक

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version